होली प्रेम और सौहार्द का पर्व है – माधव बंसल , होली मिलन समारोह आयोजित
हापुड़। एलायंस क्लब हापुड़ सर्वोत्तम के तत्वावधान में यहां दिल्ली रोड स्थित मालाबार हिल में एक होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माधव बंसल,डा अनिल बाजपेई,डा राजेश्वर सिंह,अरुण अग्रवाल,महावीर वर्मा,ने दीप प्रज्जवलन करके किया।
सचिव डा राजेश्वर सिंह ने कहा होली रंग और प्यार का त्योहार एवं बंधुत्व को बढ़ाने वाला त्यौहार है।
इंटरनेशनल प्रोग्राम चेयरपर्सन डा अनिल बाजपेई ने कहा कि होली पर्व हमें संदेश देता है कि हम सभी कलुषित भावनाओं को त्यागकर नेह और प्रेम की ज्योति प्रज्वलित करके समाज को रोशन करें।
कोषाध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा यह त्योहार मन उमंगित एवं तरंगित कर देता है।
संरक्षक महावीर वर्मा ने कहा इस दिन हम सारे वैमनस्यता,द्वेष, बैर,भुलाकर प्रेम के रंग में रंग जाते हैं।
मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रेखा सिंह ने कहा ढोलक की थाप एवं झांझर का संगीत कानों में मिश्री घोल देता है।
पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा आराधना बाजपेई,रविंद्र सिंघल,राकेश माहेश्वरी,सिमरन गोयल,विनोद गुप्ता ने कहा कि यह पर्व उमंग,तरंग,एवं जीवन में बसंत और हर्षोल्लास लाने का पर्व है।
इस अवसर पर नारी शक्तियों का सम्मान भी किया गया ।
डा आराधना बाजपेई,सिमरन गोयल,रेखा सिंह,उर्मिला शर्मा, रेखा गुप्ता,रुचि गोयल, पारुल जिंदल,गरिमा रस्तोगी,सविता अग्रवाल,मंजू अग्रवाल,आयुषी सिंघल को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ललित गोयल,संजय गोयल,अमित रस्तोगी,राजेन्द्र अग्रवाल,सुनील गोयल, अजय बंसल, सुनील शर्मा,राकेश माहेश्वरी,दिनेश माहेश्वरी,अरुण अग्रवाल,रविंद्र सिंघल,माधव बंसल,महावीर वर्मा,अरुण अग्रवाल, डा राजेश्वर सिंह,विनोद गुप्ता,मौजूद थे।