होली के मद्देनजर यात्रियों द्वारा की जा रही 2 अतिरिक्त त्योहार स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की मांग
हापुड़। होली नजदीक आते ही ट्रेनों में सीट को लेकर मारामारी बढ़ जाती है। अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 350 के पार तक पहुंच गई है। हालांकि होली के मद्देनजर रेलवे के अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर एक त्योहार स्पेशल ट्रेन का ठहराव कर दिया है। लेकिन, वेटिंग की स्थिति देखते हुए एक ट्रेन का ठहराव नाकाफी होगा। ऐसे में यात्रियों ने 2 और त्योहार स्पेशल टेªन के ठहराव की मांग की है।
रेलवे ने त्योहार स्पेशन ट्रेनों का संचालन कराता है। इस बार भी होली पर हापुड़ रेलवे स्टेशन पर आनंद विहार से सहरसा तक जाने वाली त्योहार स्पेशल ट्रेन का ठहराव दिया है।
यात्री संघ के पदाधिकारी वेद प्रकाश का कहना है कि ट्रेनों में होली को लेकर टिकट बुक कराने के लिए मारामारी मची हुई है। इसके बाद भी स्टेशन पर एक ही ट्रेन का ठहराव दिया है। ट्रेनों की स्थिति को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर कम से कम 2 और स्पेशल ट्रेनों का ठहराव होना चाहिए। इस संबंध में रेलवे बोर्ड को पत्र भी भेजा जायेगा। स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि यात्रियों की मांग को देखते हुए उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा।
13 Comments