Uttar Pradesh
होली आज: घर पहुंचे अपनों संग जमकर उड़ेंगे अबीर और गुलाल, बिखरे खुशियों के रंग की देखें तस्वीरें
आपसी मेल-मिलाप का पर्व होली सोमवार को मनाया जाएगा। रंगों की फुहार में झूम कर मस्ती होगी। अपने-पराए के भाव से ऊपर उठकर हर कोई एक दूसरे को गले मिलेगा। स्नेह ही डोर मजबूत होगी। यह मधुरिम बेला सामाजिक एकता का प्रतीक बनेगा। खुशियों के रंग से सराबोर लोग किस्म-किस्म के व्यंजन, मिठाई आदि अपने परिचितों को परोसेंगे। इस खुशनुमा माहौल में प्रेम उमड़ने के साथ रंगों का यह त्योहार भव्यता के शिखर को छूएगा।
2 Comments