हार्ट अटैक से युवक की मौत, चलती बस में यात्रियों में मची अफरा तफरी
हार्ट अटैक से युवक की मौत, बस यात्रियों में मची अफरा तफरी
Noida : हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। काफी मामलों में रोगी मौके पर ही दम तोड़ देते हैं। अगर पिछले कुछ दिन पहले की बात की जाए तो नोएडा स्टेडियम में बैडमिंटन खेलते वक्त हार्ट अटैक से एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। ऐसा ही एक मामला अब नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सामने आया है, जहां चलती बस में 32 साल के एक युवक को हार्ट अटैक आ गया। बस में मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक प्राइवेट बस सराय काले खां दिल्ली से टीकम गढ़ मध्य प्रदेश जा रही थी। उसी दौरान बस में सवार यात्री 32 वर्षीय मनीष को हार्ट अटैक आ गया। इससे मौके पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। आनन फान में चालक और परिचालक ने उसे एक्सप्रेस-वे के जीरो पॉइंट पर उतरवाकर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
बताया गया कि मृतक मूल रूप से गांव गाता थाना जिला दमोह मध्य प्रदेश का निवासी है। पुलिस ने शव को परिजन को सौंप दिया है ।
6 Comments