हापुड़ में तैनात होमगार्ड पर फर्जी कागजातों से नौकरी करनें का आरोप,एफआईआर दर्ज
हापुड़। एक होमगार्ड पर फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी करने का आरोप है। विभाग द्वारा जांच में आरोप सिद्ध होने पर होमगार्ड के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है।
दरअसल, कुछ दिन पूर्व एक होमगार्ड हरिओम को निष्कासित किया गया था। वह कम्पनी 13 में कार्यरत था । हरिओम गांव मतनावली धौलाना हापुड़ का पत्र (टीसी) का पुर्नसत्यापन कराया गया। जहां उसके द्वारा विभाग को दिए गए शैक्षिक दस्तावेज फर्जी मिले। इसके बाद हरिओम की 6 मई को सेवा समाप्त कर दी गई है।
होमगार्ड्स मुख्यालय लखनऊ के आदेश पर मामले में अग्रिम कार्रवाई करते हुए कोतवाली हापुड़ में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि होमगार्ड के शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
7 Comments