हापुड़ में तैनात वाणिज्य कर अधिकारी सैक्स रैकेट में गया जेल,हुआ सस्पेंड
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद के हापुड़ स्थित वाणिज्य कर विभाग में तैनात वाणिज्य कर अधिकारी नोएडा के एक मकान में चल रहे सैक्स रेकेट में पुलिस की छापेमारी में गिरफ्तार हुआ। पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया हैं।
जानकारी के अनुसार नोएडा के
सेक्टर-122 पर्थला गांव के एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट को 17 मई की रात सेक्टर 122 पृथला गांव के एक मकान में छापेमारी की गई। वहां पर सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से तीन महिलाओं व तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक मौके से मोबाइल, पर्स, रुपये व आपत्तिजनक चीजें मिली हैं।
एसीपी सेंट्रल ने बताया कि पिछले कुछ समय से संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत पुलिस को मिली थी।गिरफ्तार महिलाओं में एक नोएडा, दूसरी गाजियाबाद व तीसरी दिल्ली निवासी है तथा गिरफ्तार शामली निवासी अरूण,हापुड़ का वाणिज्य कर अधिकारी नरेन्द्र व तीसरा हाथरस निवासी पुनीत हैं। शासन ने नरेन्द्र के जेल जानें के बाद उसे सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी हैं।
10 Comments