हापुड़ पुलिस पर भड़की पंजाबी सिंगर सोनिया मान,हुई नोंकझोक
हापुड़(अमित मुन्ना)।
लखीमपुर में मारें गए किसानों के परिजनों से मिलनें जा रही पंजाबी गायिका व अभिनेत्री सोनिया मान को
मुरादाबाद मंडल पुलिस ने वापस भेज दिया। वापसी पर हापुड़ जनपद में आते ही हापुड़ पुलिस सोनिया को सकुशल जनपद के बाहर तक ले जानें के लिए एस्कार्ट लगी दी,परन्तु पुलिसकर्मियों व सोनिया में.नोंकझोंक हो गई और वे गुस्सें से सीधे दिल्ली चली गई।
जानकारी के अनुसार पंजाबी सिंगर व एक्टर्स सोनिया मान आज सुबह दिल्ली से लखीमपुर खीरी मृत किसानों के परिजनों से मिलनें जा रही थी,मुरादाबाद मंडल में पुलिस ने उन्हें रोककर वापस लौटा दिया। वापसी में हापुड़ बार्डर पर पुलिस ने उन्हें जनपद पार करवानें के लिए एस्कोर्ट लगा दी,परन्तु गढ़ क्रास कर सिम्भावली थाना क्षेत्र में पहुंचतें ही पुलिसकर्मियों से कहासुनी होनें पर वह गुस्सें में बिना एस्कार्ट के ही दिल्ली चली गई।
12 Comments