हापुड़ कमोडिटी लि० केदिनेश पी.जे. चेयरमेन व सुरेश जिंदल एमडी मनोनीत, मिली बंधाईयां
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ कमोडिटी लि०, हापुड़ की बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कंपनी के पूर्व चेयरमैन पुनीत गोयल ने की।बैठक में निदेशक मंडल द्वारा सर्वसम्मति से दिनेश सिंघल (पी०जे०) को कंपनी का चेयरमैन और सुरेश जिंदल (तौलिये वाले) को मैनेजिंग डायरेक्टर चुना गया। इस अवसर पर नवनियुक्त चेयरमैन दिनेश सिंघल का दिनेश और कपिल सिंघल (एस०एम) ने सुरेश जिंदल (तौलिये वाले) माला पहनाकर को बधाई दी। कंपनी के डायरेक्टर मनीष गर्ग (नीटू) ने दोनों पदाधिकारियों को माँ चंडी महारानी की चुनरी पहनाकर बधाई देते दी ।
बैठक में सुभाष सिंघल, मनीष कंसल (मक्खन), दिनेश मित्तल,अखिलेश गर्ग, गोविंद अग्रवाल (सर्राफ), मनीष अग्रवाल (रविंद्रा), गौरव कुमार, सचिन अग्रवाल कंपनी के सचिव महिपाल सिंह आदि बैठक में मौजूद रहे और सभी नवनियुक्त चेयरमेन और मैनेजिंग डायरेक्टर को बधाई दी।
2 Comments