News
हापुड़ रोडवेज डिपो को मिली पांच नई बसें

हापुड़ रोडवेज डिपो को मिली पांच नई बसें
हापुड़। हापुड़ रोडवेज डिपो को शासन से पांच नई बसों की सौगात मिली है। इनका संचालन बरेली, बदायूं और मैनपुरी मार्ग पर किया जाएगा।
हापुड़ रोडवेज डिपो से अभी तक लखनऊ, सीतापुर, बरेली, दिल्ली, नोएडा, किठौर, मोदीनगर सहित विभिन्न मार्गों पर अनुबंधित और निगम की 127 बसों का संचालन हो रहा था। लेकिन पांच ओर नई बसें मिलने के बाद बसों की संख्या 132 हो गई है। नई बसों का संचालन मोदीनगर से हापुड़ के रास्ते बरेली, बदायूं और मैनपुरी मार्ग पर किया जाएगा।