News
हापुड़ में बड़े पैमाने पर चला योगी बुल्डोजर,अवैध निर्माण किए ध्वस्त,मचा हड़कंप
हापुड़। एचपीडीए ने जनपद में 6 अवैध निर्माणों पर योगी बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किए। जिससे अवैध निर्माण करनें वालों में हड़कंप मच गया।
प्राधिकरण सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि प्राधिकरण ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पवन ठाकुर,संजीव
त्यागी, कुन्नू त्यागी, अशोक त्यागी एवं हाजी मौमीन ,वसीम रिजवी व गुड्डू खान,सूरज, मनवीर, धर्मपाल, साबिर,जय प्रकाश, शेर सिंह व नन्द किशोर आदि की 34 हजार वर्ग मीटर की अवैध अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर चेतावनी दी गई है।
5 Comments