हापुड़ कैमिष्ट एसोसिएशन का हुआ गठन,राजेन्द्र अध्यक्ष व राकेश महामंत्री बनें
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
रविवार को हापुड़ के जवाहर गंज मैडिकल मार्केट के कार्यालय में संपन्न हुए हापुड़ कैमिष्ट एसोसिएशन हापुड़ की कार्यकारिणी का 5 वर्ष के लिए निर्विरोध रूप से चुनी गई। जिसमें राजेन्द्र गुर्जर अध्यक्ष व राकेश गुप्ता महामंत्री चुने गए।
हापुड़ कैमिष्ट एसोसिएशन की निर्विरोध कार्यकारिणी में संरक्षक योगेश त्यागी , योगेश शर्मा , सी एल शर्मा व अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ,
उपाध्यक्ष संजीव शर्मा , दीपक पाराशर , संजीव शर्मा , अजेन्दर त्यागी, रामलला शर्मा व महामंत्री राकेश गुप्ता , उपमंत्री नितिन चुग,
कोषाध्यक्ष ब्रजभूषण अग्रवाल , संगठन मंत्री अजय कुमार शर्मा,
आडिटर अंकुश गर्ग व सम्मानित सदस्य मुकेश कोरी, संजय डागर, परवेज़ अली , दिनेश शर्मा ,अमित शर्मा चुने गए।
नवनिर्वाचित एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि अपने कैमिष्ट सदस्यों के लिए पूरी ईमानदारी व उनके हितों के लिए कार्य करूँगा। आप सभी कैमिष्ट साथियों ने कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा की उसके लिए आप सभी का आभार हैं।
8 Comments