News
हापुड़ के व्यापारी की दुकान से
हापुड़ के व्यापारी की दुकान से
13.62 लाख रुपए की चोरी, व्यापारियों में रोष
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में हापुड़ के व्यापारी की खल- चूरी की दुकान में चोरों ने धावा बोलकर 13.62 लाख की नकदी चोरी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ कृष्णा कॉलोनी निवासी विकास कुमार की सिम्भावली क्षेत्र में
खल- चूरी की दुकान है। बुधवार को बाहर जानें के कारण उनका छोटा भाई दुकान पर था और दुकान में रखा केश 13.62 लाख रुपए तिजोरी में रखकर घर लौट आया था।
चोरों ने रात छत के रास्ते घुसकर अलमारी और गल्ला तोड़कर 13 लाख 62 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए थे।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर चोरों का पता लगाया जा रहा है।