हापुड़ के भामाशाह व्यापारी नेता नरेश अग्रवाल की चतुर्थ पुण्यतिथि पर व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि,किया याद

हापुड़ के भामाशाह व्यापारी नेता नरेश अग्रवाल की चतुर्थ पुण्यतिथि पर व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि,किया याद
हापुड़। नगर में व्यापारियों की समस्याओं व उत्पीड़न के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले व्यापारियों के भामाशाह व्यापारी नेता नरेश अग्रवाल की चतुर्थ पुण्यतिथि पर व्यापारियों ने उन्हें याद कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के व्यापार मंडलों व समाजिक संस्थाओं से जुड़े व्यापार मंडल के कद्दावर नेता व समाजसेवी नरेश अग्रवाल का चार साल पूर्व बीमारी के चलते निधन हो गया था। उनकी याद में व्यापारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कसेरठ बाजार का नाम उनके नाम पर रखा था।
नेताजी स्वर्गीय श्री नरेश चंद्र अग्रवाल की चतुर्थ पुण्यतिथि पर नगर के व्यापारियों ने उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
उनके पुत्र व व्यापारी सौरभ अग्रवाल (गोविंद) ने बताया कि उनके पिता ने व्यापारियों के हर सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया था। वो भी उनका अनुसरण कर उनके पदचिन्हों पर चलने की कोशिश कर रहे हैं।
व्यापारी नेता सचिन एस एम ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि एक समय था कि जब हापुड़ के व्यापार मंडल का पूरे प्रदेश में नाम था,जो व्यापारी नेता स्वर्गीय नरेश अग्रवाल के नाम से जाना जाता था। उनके सानिध्य में व्यापार मंडल ने नई बुलंदियों को छूआ और देश प्रदेश में हापुड़ का नाम रोशन किया। उन्होंने भी स्वगीर्य नरेश अग्रवाल की अंगुली पकड़कर व्यपार करना सीखा और आज भी वे उनके बताए मार्ग पर चल रहे हैं।