हापुड़ के किसान आत्महत्या मामलें में बुलन्दशहर के बिल्डर सुधीर गोयल को मिली कोर्ट से जमानत
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक किसान द्वारा बुलन्दशहर के बिल्डर सुधीर गोयल पर जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए मरने से पूर्व वीडियो बनाकर
आत्महत्या करनें के मामले में नामदर्ज आरोपी को मंगलवार को कोर्ट ने जमानत दे दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के
श्रीनगर कॉलोनी निवासी किसान पंकज सिरोही ने अपनी पांच बीघा कृषि भूमि 24 लाख रुपये प्रति बीघा के हिसाब से बुलन्दशहर के बिल्डर सुधीर गोयल को बेची थी। आरोप है कि सुधीर गोयल की ओर से दिए गए सवा करोड़ रुपये का चेक कैश नहीं हो हो पाया। सुधीर ने बगैर पेमेंट किए किसान की जमीन पर प्लाटिंग कर दी। जमीन हाथ से जाने और रकम नहीं मिलने से परेशान किसान ने 30 सितंबर को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। इससे पहले उन्होंने अपने मोबाइल से एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार बुलंदशहर के प्रॉपर्टी डीलर सुधीर कुमार गोयल और उसके परिवार को बनाया था।