हाऊस व जलकर टैक्स 11 गुना तक बढ़ाने का मामला: व्यापारियों ने एकसुर में किया विरोध, टैक्स बढ़ाना अधिकारियों की ग़लत मंशा को दर्शाता है – व्यापारी संगठन
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250210-WA0018-scaled.webp?fit=2560%2C1152&ssl=1)
हाऊस व जलकर टैक्स 11 गुना तक बढ़ाने का मामला: व्यापारियों ने एकसुर में किया विरोध, टैक्स बढ़ाना अधिकारियों की ग़लत मंशा को दर्शाता है – व्यापारी संगठन
हापुड़ । नगरपालिका परिषद हापुड़ द्वारा हाऊस टैक्स व जलकर 10 से 11 गुना तक बढ़ाए जाने के विरोध में संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल( छावनी वालों) के अध्यक्षता में एक मीटिंग राजमहल बैंक्विट हॉल चेंबर ऑफ कॉमर्स चंडी रोड पर आयोजित की गई मीटिंग का संचालन महामंत्री संजय अग्रवाल (व्यापारी नेता) ने किया और अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने नगर पालिका की कर बढ़ाए जाने की नीतियों को विस्तार पूर्वक समझाया जिसका सभी उपस्थित सदस्यों ने घोर विरोध किया एक साथ 10 से 11 गुना कर बढ़ाया जाना किसी भी स्थिति में तर्क संगत नहीं है। नगर पालिका हापुर के आसपास के सभी नगर पालिकाओं में भी वृद्धि की जा रही है परंतु उन्होंने या तो पूरे शहर एक साथ अथवा वार्ड वाइज कर का निर्धारण किया जा रहा है। परंतु हापुड़ नगर पालिका द्वारा सभी 283 मोहल्ले के हिसाब से कर निर्धारण उन सभी के मुकाबले काफी अधिक दर पर कर का निर्धारण किया जा रहा है। जो कि नगर पालिका परिषद हापुड़ के अधिकारियों की गलत मनसा को दर्शाता है।
सभा को अरविन्द शर्मा सराफ, प्रभात अग्रवाल (पूर्व सभासद), योगेन्द्र पण्डित (पूर्व सभासद), विजेंद्र गर्ग (लौह वाले), मोनू बजरंग (सभासद), नितिन पराशर (सभासद), संजय अग्रवाल आदि ने संबोधित किया। तथा तय किया कि नगर पालिका परिषद हापुड़ में सभी दर्ज की गई आपत्तियों पर मजबूती से सभी तथ्यों सहित सभी अपना पक्ष रखेंगे तथा विधायक हापुड़ सदर, सांसद हापुड़ मेरठ लोकसभा और सभी जनपद जनप्रतिनिधियों से मिलकर बड़े हुए टैक्स का विरोध करेंगे , नगर पालिका परिषद के सभी सभासद अपनी भी एक संयुक्त बैठक कर इस टैक्स वृद्धि का हर संभव विरोध करेंगे अगर इसके बाद भी कहीं सुनवाई नहीं होती है तो सड़कों पर आकर एक बड़ा आंदोलन समस्त जनपद के बाजार को बंद कर किया जाएगा। साथ ही प्रयास कर इस आंदोलन को पूरे उत्तर प्रदेश में भी करने की रणनीति बनाई जाएगी।
मीटिंग में सभासद आदित्य सूद, शशांक गुप्ता, नितिन पराशर मोनू बजरंग,संदीप,संजीव, व्यापारी नेता राजीव गर्ग दतियाना वाले, सोनू बंसल, मनीष मखन, मनीष गर्ग नीटू, हरेंद्र कौशिक, विशाल गुप्ता, सुधीर गुप्ता अग्रवाल महासभा मंत्री, आशीष sdm वाले, मनोज गुप्ता, अंकुर कंसल, योगेश सिंहल वारदाना वाले, नितिन अग्रवाल,पटवारी, चेतन अग्रवाल, प्रदीप सजल गुप्ता,रविंद्र गुप्ता एडवोकेट , भगवंत चावल वाले ,भारत भूषण गोयल , मोहन शाह,वीरेंद्र गर्ग,आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रही।