हाईवें किनारे होटल व ढाबों के आसपास खडे वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार,माल बरामद
हापुड़। थाना धौलाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान हाईवे किनारे होटल व ढाबों के आसपास खडे वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच बदमाशों इरशाद, अनवार निवासी ग्राम देहरा, धौलाना ,जितेन्द्र व गौरव निवासी ककराना,धौलाना , गुल सन्नवर ,थाना परतापुर को महालक्ष्मी प्रोपर्टीज के पास कस्बा धौलाना से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया हुआ डीजल, उपकरण, अशोक लीलेण्ड कैण्टर व तंमचे बरामद किए।
एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अनवार शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध जनपद मुजफ्फरनगर, बुलन्दशहर, हापुड व गौतमबुद्धनगर आदि जनपदों में हत्या का प्रयास व चोरी इत्यादि से सम्बन्धित करीब आधा दर्जन केस दर्ज हैं।
पूछताछ का विवरण:
अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग एनसीआर क्षेत्र में होटल, ढाबे व सड़क किनारे खड़ी होने वाली गाड़ियों से तेल चोरी करके खाली प्लास्टिक के ड्रमों मे निकाल लेते थे तथा चोरी किये हुए डीजल को कम दामों में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे ।
6 Comments