News
हर्षिता ने इंटर की परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, मिली बधाईयां

हापुड़।सी बी एस ई की बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में
हर्षिता D/O कुशवीर सिंह ने कक्षा 12 में 91% अंक प्राप्त कर सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ततारपुर में वरीयता सूची में 2 रैंक प्राप्त कर विद्यालय का एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। साथ ही मार्केटिंग विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं उनकी इस कामयाबी पर हर्षिता के माता-पिता को बधाई दी।