fbpx
ATMS College of Education
News

स्वीप योजना के तहत आयोजित हुआ जनपद स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम,सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा छात्राओं ने किया जागरूक.


हापुड़(अमित मुन्ना)।
हापुड़ नगर के विद्यालय श्री जैन कन्या पाठशाला इण्टर कॉलिज, हापुड़ में स्वीप योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पारूल त्यागी, दिग्विजय सिंह उपजिलाधिकारी सदर हापुड़ के द्वारा मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।

कार्यक्रम में जनपद की तीनों तहसील हापुड़, धौलाना एवं गढ़ के छात्र छात्राओं ने स्वीप योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम रंगोली, स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक, सरस्वती वन्दना गीत इत्यादि के सुन्दर प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मतदाता जागरूकता का सन्देश दिया, छात्राओं के सुन्दर प्रस्तुतीकरण की उपजिलाधिकारी सदर हापुड़ के द्वारा भूरी भूरी प्रंशसा की गयी।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पारूल त्यागी ने बताया कि हमारा देश भारत एक लोकतंत्रात्मक गणराज्य है, जहाँ जनता का शासन चलता है, जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर एक ऐसे व्यक्ति को चुनती है, जो देश व प्रदेश के विकास करवाने के लिए योग्य हो और देश व प्रदेश को बागडोर को कुशलतापूर्वक संभाल सके हर एक व्यक्ति का वोट बेहद कीमती होता है, क्योंकि एक वोट किसी सरकार को गिराने और उसे बनाने का दमखम रखता है, लेकिन आज भी कई लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने को लेकर जागरूक नहीं है।

कार्यक्रम में जनपद की तीनों तहसील हापुड़, धौलाना एवं गढ़ के छात्र छात्राओं ने स्वीप योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में तीनो प्रतियोगिताओं में शामिल छात्र/छात्राओं को पृथक-पृथक रूप से निर्णायक मण्डल द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान दिया गया। कार्यक्रम में जयवीर सिंह पूर्व प्राचार्य डायट हापुड़, रामवीर सिंह पुण्डीर प्रधानाचार्य राजपूताना रेजिमेण्ट इण्टर कॉलिज पिलखुवा जिला अध्यक्ष उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ महामंत्री प्रधानाचार्य परिषद उ०प्र० जनपद हापुड़, धीरपाल सिंह राघव प्रधानाचार्य आर.एस.एस. धौलाना, अजय आत्रेय प्रधानाचार्य पटेल स्मारक इ.का. धौलाना, समरजीत सिंह प्रधानाचार्य सर्वोदय इण्टर कॉलिज, पिलखुवा डॉ० प्रमोद गुप्ता प्रधानाचार्य बापा रावल हा०सै० स्कूल शाहपुर फगौता, श्रीमती अमिता सिंह प्रधानाचार्या चम्पा बालिका इण्टर कॉलिज धौलाना, तथा अन्य विद्यालयों से आये प्रधानाचार्य एवं विद्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

5 Comments

  1. Pingback: connetix
  2. Pingback: แทงหวย
  3. Pingback: read what he said
  4. Pingback: Diyala Univer

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page