स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते नवजात की मौत

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते नवजात की मौत
हापुड़। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते नवजात की मौत हो गई। सांस लेने में दिक्कत होने पर अमरोहा से इस बच्चे को साधारण एंबुलेंस से मेरठ रेफर किया गया था। रास्ते में हालत बिगड़ने पर बच्चे को अभिभावक हापुड़ सीएचसी ले आए। लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। समय रहते यदि नर्सरी और वेंटिलेटर की सुविधा मिलती तो उसकी जान बच सकती थी।
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग मरीजों को
बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए 102 और 108 नंबर एंबुलेंस संचालित करता है। इसके साथ ही गंभीर मरीजों के लिए लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की भी व्यवस्था हर जिले में है। अमरोहा के गांव रसूलपुर गांवड़ी निवासी कासिम की पत्नी का अमरोहा के ही सरकारी अस्पताल में प्रसव हुआ। लेकिन को सांस लेने में समस्या नवजात शिशु बन रही थी।
जिसे मेरठ रेफर कर दिया गया, लेकिन बच्चे की हालत गंभीर होते हुए भी उसे साधारण 108 नंबर एंबुलेंस से भेज दिया