स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां मॉकड्रिल से परखी जाएंगी
हापुड़। कोरोना महामारी से बचाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को जिले के सात अस्पतालों में मॉकड्रिल होगी। इसमें महीनों से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर व अन्य जीवन रक्षक उपकरणों को चलाकर देखा जायेगा। अपर निदेशक स्वास्थ्य तैयारियां का जायजा लेंगे। कोविड अस्पताल और दवाओं की उपलब्धता को भी सुनिश्चित किया जायेगा।
विदेशों में कोरोना का नया स्वरूप फैलता जा रहा है, ऐसे में समय रहते जिले में भी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। जिले के पांच सीएचसी और एक जिला अस्पताल में सात ऑक्सीजन प्लांट बनाए गए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को आसानी से इलाज मुहैया हो सके। लेकिन इन अस्पतालों में बीते करीब दस महीने से ऑक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर को चलाया नहीं जा सकता है। मशीनें धूल फांक रही हैं।
ऐसे में मंगलवार को मॉकड्रिल के दौरान अपर निदेशक इनका जायजा लेंगे। काल्पनिक मरीज को इलाज भी दिया जायेगा। इस दौरान टाइमिंग व मशीनों को चलने में लगने वाले समय को भी नोट किया जायेगा। इसके अलावा आवश्यक दवाओं की व्यवस्था को भी परखा जायेगा।
3 Comments