News
स्टैंट बैंक से फर्जी कागजों पर एक करोड़ का ल ोन लेनें का आरोपी गिरफ्तार
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना देहात पुलिस ने हापुड़ के स्टैंट बैंक से फर्जी कागजातों पर एक करोड़ का लोन लेनें के आरोप में गाजियाबाद निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि थाना हापुड देहात क्षेत्र के कुछ साल पूर्व एसबीआई गांधी गंज हापुड में फर्जी दस्तावेजों से एक करोड़ लोन लिया था ,जिसमें मुकदमा दर्ज था।
उन्होंने बताया कि मामलें में आरोपी
कुलदीप शर्मा पुत्र श्री श्रीपाल शर्मा नि० फ्लैट नं0 एफ 305 तृतीय तल फोरच्यून रेजिडेंसी राज नगर एक्सटेंशन थाना नन्दग्राम जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया हैं और उससे पूछताछ चल रही हैं।
5 Comments