News
स्टूडेंट्स ने निकाली हर घर तिरंगा साईकिल रैली, किया जागरूक
हापुड़। नगर के इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स ने लोगों को देशभक्ति के लिए जागरूक करने के लिए
हर घर तिरंगा साईकिल रैली निकाली।
विद्यालय की प्रधानाचार्या पारुल शर्मा, मैनेजर एस्टेट नरेश सिंघल ने विघालय से रैली को तिरंगा दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर एनसीसी ऑफिसर्स प्रियंका शर्मा, मोनिका सागर, सीएचएम प्रभाकर कुमार व सीएचएम प्रदीप सिंह मौजूद थे।
13 यूपी गर्ल्स बटालियन की कैडेट्स द्वारा हर घर तिरंगा, वंदे मातरम् ,भारत माता की जय के नारे लगाते हुए साइकिल रैली निकाली । एनसीसी छात्राओं ने पूर्ण उत्साह के साथ इस रैली में प्रतिभाग किया।