News
सौरभ नाथ हापुड़ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के रूप में नियुक्त
हापुड़ । शासन ने लम्बे समय से खाली पड़ी हापुड़ नगर पालिका परिषद की ईओ की सीट पर गोरखपुर निवासी सौरभ नाथ को तैनात किया हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़
नगर पालिका परिषद की ईओ की सीट पर काफी समय से खाली पड़ी हुई थी। शासन ने गोरखपुर के निवासी सौरभ नाथ की पहली तैनाती नगर पालिका परिषद हापुड़ के अधिशासी अधिकारी में की है। शनिवार को नवनियुक्त ईओ ने चार्ज ले लिया था ।
7 Comments