News
सोमवार से शनिवार तक हटा लॉकडाऊन,रविवार को रहेगी साप्ताहिक बंदी
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
शासन ने हापुड़ सहित यूपी में सम्पूर्ण लॉकडाऊन हटा लिया हैं। सोमवार से शनिवार तक बाजार पूरी तरह पूर्व की भांति खुलेंगे व रविवार को केवल साप्ताहिक बंदी रहेगी।
शासन के निर्देश पर पूर्व में शनिवार व रविवार को लॉकडाऊन लगाया गया था। केवल सोमवार से शुक्रवार तक ही बाजार खुलनें के आदेश दिए थे।
अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने डीएम को भेजें पत्र में कहा कि
प्रत्येक सोमवार से शनिवार तक (रविवार साप्ताहिक बन्दी/ कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा प्रातः 06:00 बजे 10:00 बजे तक मास्क की अनिवार्यता दो गज की दूरी व सेनेटाइजर के प्रयोग की शर्त के साथ गतिविधियाँ अनुमन्य किए जाने की अनुमति प्रदान की जाती है।
8 Comments