सोमवार 10 अक्टूबर को बरसात के चलते बंद रहेगें हापुड़ जनपद के इंटर तक सभी सरकारी व प्राईवेट स्कूल
हापुड़। लगातार वर्षा को देखते हुए डीएम के निर्देश पर सोमवार 10 अक्टूबर को जनपद के इंटर तक के सभी सरकारी व प्राईवेट स्कूल बंद रहेगें।
डीआईओएस पी०के० उपाध्याय ने बताया कि
विगत 2 दिन से प्रदेश भर में अविरल वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए तथा दिनाक 10-10-2022 को मौसम विभाग की भविष्यवाणी के दृष्टिगत जिलाधिकारी, हापुड के द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आपको सूचित किया जाता है, कि दिनाक 10-10-2022 को जनपद के इण्टरमीडिएट स्तर तक के समस्त राजकीय / अशासकीय वित्त पोषित / वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालय / संस्कृत माध्यमिक विद्यालय / उ०प्र० मदरसा विद्यालय, सी०बी०एस०ई० / आई०सी०एस०ई० विद्यालय, परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक संस्थान / विद्यालय बन्द रहेगें, तथा उक्त सभी प्रकार के विद्यालय दिनाक 11-10-2022 को यथावत खुलेगें।
4 Comments