सोनिया हत्याकांड में शामिल प्रेमिका भी गिरफ्तार, भेजा जेल
हापुड़।
थाना हापुडं क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पति ने प्रेमसंबंधों में बांधा बननें पर प प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की हत्या करनें में शामिल प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
जानकारी के अनुसार हापुड के मोहल्ला आर्यनगर निवासी सोनिया की शादी 12 साल पहले मोदीनगर निवासी विकास के साथ हुई थी।सोनिया अपने पति विकास के साथ गाजियाबाद होते अपने बीमार भाई को देखने के हुए लिए मुरादनगर में प्रेमिका की मदद से गला दबाकर हत्या कर हापुड़ निजामपुर में लूट के बाद हत्या की सूचना पुलिस को पति ने दी थी।बाद में पति ने पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार की।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि हत्याकांड में फरार विकास शर्मा की प्रेमिका व हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी अनीशा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
8 Comments