सैक्स रैकेट का भंड़ाफोड़, आपत्तिजनक स्थिति में मिलें दो युवतियों सहित पांच युवक गिरफ्ता र, मंहगे मोबाइल व नगदी बरामद
हापुड़(अमित मुन्ना/सोनू)।
पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर एक सैक्स रेकेट का भंड़ाफोड़ कर आपत्तिजनक हालत में दो युवतियों सहित पांच युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनसे मंहगे मोबाइल ,डायरी ,नगदी भी बरामद की।
जानकारी के अनुसार गढ़ पुलिस को क्षेत्र के नई बस्ती मौहल्लें में सैक्स रेकेट चलनें की सूचना मिलीं। सूचना पर पुलिस नें रैंकी कर मकान पर छापेमारी कर दो युवती व युवकों को आपत्तिजनक हालत में देखा। पुलिस. ने वहां आपत्तिजनक सामान,नगदी व पांच मंहगे मोबाइल ,एक डायरी बरामद की।
पुलिस ने बताया कि नासिर के मकान में किराए पर ले रखा था,जहां वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा था। रेकेट संचालिका मोबाइल पर ही युवक युवतियों से सम्पर्क कर धंधा चलाती हैं।
सूत्रों के मुताबिक उक्त मकान में हापुड़ व आसपास के नवयुवक वहां आते जाते रहते थे। पुलिस को बरामद हुई डायरी व मोबाइल में कस्टमर के नाम व नं. मिलें हैं। जल्द ही पुलिस जांच कर उनका भंड़ाफोड़ करेंगी।
5 Comments