fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
DhaulanaNews

सेना की तैयारी कर रहे युवक की हत्या सहित दो हत्याओं का खुलासा, 25-25 हजार के दो ईनामी बदमाशों को पुलिस ने गोली मारी, घायलों सहित एक महिला सहित चार बदमाश गिरफ्तार

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

धौलाना के थाना कपूरपुर में गत् दिनों सेना की तैयारी के लिए सड़क पर दौड़ लगा रहे युवक की हत्या सहित दो हत्यारों का खुलासा किया है। पुलिस ने पारपा नहर पर एक मुठभेड़ में 25-25 हजार के दो बदमाशों को गोली मारकर घायल कर गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाशों व एक महिला सहित चार बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि धौलाना के गांव छज्जूपुर डहाना निवासी सचिन सेना की तैयारी कर रहा था। 16 जुलाई को सड़क पर दौड़ लगाते समय बाईकसवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह व एसओजी टीम ने सचिन हत्याकांड का खुलासा करते हुए घायल बदमाशों ने हापुड व गाज़ियाबाद में हुई दो हत्याओं के बाद से फरार चल रहे थे। उनसे एक पिस्टल, तमंचा व बाईक बरामद की हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार गौरव उर्फ अवी पुत्र भागमल निवासी ग्राम अबूपुर थाना निवाडी जनपद गाजियाबाद (घायल) मोनू पुत्र भागमल निवासी ग्राम अनुपुर थाना निवाडी जनपद गाजियाबाद घायल, सोनू उर्फ जूली पुत्र भागमल निवासी ग्राम अबूपुर थाना निवाडी जनपद गाजियाबाद व मिथलेश पत्नि भागमल निवासी ग्राम अबूपुर थाना निवाडी जनपद गाजियाबाद है।

पूछताछ का विवरण

गिरफ्तार अभियुक्त गौरव व मोनू ने पूछताछ करने पर बताया गया कि हमारे भाई सोनू की शादी ग्राम छज्जूपुर में सचिन की बहन से शादी हुई थी। मेरे भाई व भाभी की आपस में नहीं बनती थी जिसके चलते सचिन ने हमारे घर आकर कई बार कहासुनी/मारपीट की थी। इन सबके चलते दिनांक 16.07.2022 को हमने योजनाबद्ध तरीके से सचिन की गोली मारकर हत्या कर दी थी और मेरे चाचा भी हमारी भाभी के पक्ष में रहते थे और उसी का साथ देते थे, जिसके चलते हमने दिनांक 30.07.2022 को अपने चाचा ओमबीर की योजनाबद्ध तरीके से गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना निवाडी जनपद गाजियाबाद में अभियोग पंजीकृत है।

आज हम अपनी माँ की बेज्जती व मारपीट का बदला लेने के इरादे से ग्राम छज्जूपुर में मृतक सचिन कुमार के भाई रामकुमार (सचिन की हत्या के अभियोग में वादी) की हत्या करने आये थे तथा इसके बाद मोनू के साले की हत्या करने के लिए नोएडा जाने की योजना थी।

AngelOne JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page