सीबीएसई कक्षा 12वीं में विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल की माही अग्रवाल ने 98.20% अंक प्राप्त कर मारी बाजी

सीबीएसई कक्षा 12वीं में विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल की माही अग्रवाल ने 98.20% अंक प्राप्त कर मारी बाजी
हापुड़।
विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में अपने छात्रों के असाधारण प्रदर्शन की घोषणा करते हुए गर्व महसूस किया।
*टॉपर्स:*
1. माही अग्रवाल (ह्यूमैनिटीज) – 98.2%
2. अविका शिशोदिया (कॉमर्स) – 96.6%
3. प्रज्ञा (ह्यूमैनिटीज) – 95.6%
*अन्य उत्कृष्ट छात्र:*
– गार्गी शर्मा (कॉमर्स) – 95.2%
– कनुप्रिया गुप्ता (विज्ञान) – 95.2%
– चेताली बंसल (ह्यूमैनिटीज) – 95.2%
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नरेशपाल सिंह, अध्यक्ष श्री जनार्दन गुप्ता और निदेशक श्री नदीश गुप्ता ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और शिक्षकों एवं अभिभावकों के प्रयासों की सराहना की।
विद्यालय परिवार इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करता है और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।