सिम्भावली मिल द्वारा कम दामों पर चीनी बेचने को लेकर भाकियू ने दिया ज्ञापन
सिम्भावली मिल द्वारा कम दामों पर चीनी बेचने को लेकर भाकियू ने दिया ज्ञापन
हापुड़ । भाकियू (अराजनैतिक) ने सिंभावली चीनी मिल के गोदाम से पुराने स्टॉक की 71 हजार क्विटल चीनी बाजार दाम से करीब 300 रुपये प्रति क्विटल बेचने का आरोप लगाया है। इसको लेकर जिला गन्ना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मामले की जांच करने और जो भी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो भाकियू आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।
भाकियू (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष पवन हूण के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिला गन्ना अधिकारी सना आफरीन खान से मिला। उन्होंने बताया कि सिंभावली चीनी मिल और उनकी ही दूसरी चीनी मिल ब्रजनाथपुर शुगर की 71 हजार कुंतल चीनी बाजार से 300 रुपये क्विटल कम दाम में बेच दी गई है। जिससे किसानों के गन्ना भुगतान पर बड़ा असर पड़ा है। इस रेट में चीनी मिल किसानों को भी नहीं देता
है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें
चीनी मिल का मैनेजमेंट भी शामिल
है। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने जिला
गन्ना अधिकारी से इस मामले में कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। चेतावनी दी है कि अगर कानूनी कार्रवाई नहीं की गई को भाकियू आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी। इस अवसर पर कटार सिंह, राजेंद्र डागर, राधेलाल त्यागी, मोनू त्यागी, मनोज तोमर, जतिन आदि मौजूद रहे।