सिम्भावली मिल के गन्ना ट्रक यार्ड के बाहर स्थानीय दुकानदारों द्वारा प्रदर्शन
सिंभावली। सिंभावली चीनी मिल के गन्ना ट्रक यार्ड पर मंगलवार को स्थानीय दुकानदारों ने प्रदर्शन किया। दुकानदार मुस्ते हसन ने कहा कि गन्ना ट्रक यार्ड में ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉले खड़े होते हैं, जहां से उन्हें मिल में भेजा जाता है। मिल के ट्रांसपोर्ट ठेकेदार द्वारा यार्ड परिसर में ना तो पानी का छिड़काव कराया जा रहा है और ना ही क्षतिग्रस्त सड़क ठीक कराई जा रही है। जिसके चलते वाहनों के आवागमन के दौरान उड़ने वाली धूल से स्थानीय लोग और दुकानदार परेशान हैं।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि गन्ने से भरे ओवरलोड वाहन ट्रक यार्ड के बाहर दुकानों के सामने सड़क किनारे खड़े रहते हैं, जिससे घने कोहने और रात के अंधेरे में हादसे होने की संभावना बनी हुई है। धूल से अस्थमा, एलर्जी, खांसी समेत अन्य बीमारी से लोग परेशान हैं। इस संबंध में अधिकारियों समेत जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है।
दुकानदारों ने एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन कर रहे ट्रांसपोर्ट ठेकेदार पर कार्यवाही करने और धूल के गुबार से निजात दिलाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में सालिम, जावेद, नाजिम, मुस्तफा, शाहरूख, जितेन्द्र, वासिल, आसिफ समेत अन्य दुकानदार शामिल रहे।
सिंभावली चीनी मिल के प्रबंधक दिनेश शर्मा का कहना है कि ट्रक यार्ड में समय-समय पर पानी का छिड़काव कराया जाता है। वाहनों के खड़े होने के चलते यार्ड में मरम्मत फिलहाल संभव नहीं है। लेकिन दुकानदारों की परेशानी का हल निकाला जाएगा।
8 Comments