साइबर ठगों ने खाते से निकाले 64 हजार रुपये
साइबर ठगों ने खाते से निकाले 64 हजार रुपये
हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला पंचवटी कॉलोनी निवासी आदेश कुमार के खाते से चिकित्सक को दिखाने के लिए समय लेने के नाम पर साइबर ठगों ने 64 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
आदेश कुमार ने बताया कि 27 नवंबर को उनकी बहन का उनके पास फोन आया था। बहन ने उनसे कहा कि वह व्हाट्सएप के माध्यम से एक एप भेज रही हूं और इसमें पांच रुपये का ट्रांजेक्शन कर दो। उनके मोबाइल पर उनकी बहन ने एप्लीकेशन का लिंक भेज दिया। इसके बाद उन्होंने पांच रुपये अपने खाते से भेज दिए। इसका मैसेज उन्होंने अपनी बहन को फोन पर भेज दिया। बहन ने ट्रांजेक्शन को एक मोबाइल नंबर पर भेजकर चिकित्सक को दिखाने के लिए समय ले लिया।
पीड़ित ने बताया कि 30 नवंबर को लगभग पौने 11 बजे मोबाइल पर उनके खाते से 50 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। जबकि उनके खाते में 64,250 रुपये थे। अब उनके खाते में केवल 250 रुपये ही रह गए हैं। जबकि उनके खाते से 14 हजार रुपये निकलने का उनके पास कोई मैसेज नहीं आया। साइबर ठगों ने उनके खाते से 64 हजार रुपये धोखाधड़ी से निकाल लिए।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि एसपी के आदेश पर साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्दी ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।