सांसद दानिश जामिया मिल्लिया इस्लामिया कोर्ट के सदस्य मनोनीत
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लोकसभा अध्यक्ष ने गढ़ अमरोहा क्षेत्र के बसपा सांसद कुंवर दानिश अली को जामिया मिल्लिया इस्लामिया कोर्ट का सदस्य मनोनीत किया हैं।सांसद कुँवर दानिश अली संसद में क्षेत्र और देश की आवाज उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ते है, वहीं देश एवं क्षेत्र की जनता की भलाई के लिए हमेशा हर संभव प्रयासरत रहते हैं। उनकी इसी तत्परता एवं सक्रियता को देखते हुए लोक सभा अध्यक्ष ने उन्हें जामिया मिल्लिया इस्लामिया कोर्ट का सदस्य नामित किया है।
विदित है की सांसद कुँवर दानिश अली जामिया के पूर्व छात्र हैं और उन्होंने अपनी राजनीति वही से शुरू की है और आज इस मुकाम पे पहुंचे हैं। वो हमेशा शिक्षा के प्रति संवेदनशील रहे हैं और हमेशा जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए संसद में आवाज उठाते रहे हैं।
6 Comments