News
सवा करोड़ की बीयर नष्ट कराई
हापुड़। आबकारी विभाग ने करीब सवा करोड़ रु की कीमत की काल बाधित बीयर को नष्ट कराया गया है।
आबकारी आयुक्त के अनुमोदन एवं जिलाधिकारी के आदेश पर पिलुखवा स्थित बडवाइजर बाण्ड अनुज्ञापन पर विनष्टीकरण हेतु गठित समिति के सदस्यों क्रमशः प्र. उप आबकारी आयुक्त, मेरठ प्रभार, मेरठ तथा उप जिलाधिकारी धौलाना व जिला आबकारी अधिकारी की उपस्थिति में काल बाधित तथा दुर्घटनाग्रस्त कुल 3684 बीयर की पेटियों का विडियो ग्राफी कराते हुए विनष्टीकरण कराया गया। उक्त पेटियों का बाजार मूल्य लगभग 1.25 करोड रुपए है।