सर्राफा व्यापारी लूटकांड में पुलिस ने जारी किए बदमाशों के फोटो,पकड़वानें वालें को 50 हजार के ईनाम की घोषणा,जल्द होगा खुलासा -SSP
हापुड़ /अलीगढ़ (अमित मुन्ना)।
जनपद अलीगढ़ में हुई हापुड़ के सर्राफा कारोबारी से लुई 15 लाख के बधेल के जेवरात की लूटकांड में अलीगढ़ पुलिस ने सीसीटीवी कैमरें में कैद हुए चार बदमाशों के फोटौं जारी किए और बदमाशों को पता बतानें वालें को 50 हजार का ईनाम देनें की घोषणा की।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के रेलवे रोड श्रीनगर गीता मार्ग निवासी पुनीत जिंदल गत् शुक्रवार को वह साथी हापुड़ निवासी राजू सिंघल साथ अपनी ओरा गाड़ी संख्या यूपी37पी3694 से कासगंज गए थे। कार को चालक आकाश पुत्र हेमराज निवासी आवास विकास, मेरठ चला रहा था। कार की डिग्गी में 114 जोड़ी बंधेल चूड़ी के सेट बिक्री के लिए रखे थे। जिनमें से तीन जोड़ी कासगंज बेचकर शेष माल को वापस हापुड़ लेकर जा रहे थे। 5:30 बजे कासगंज रोड शेखा झील के पास दो बाइक सवार चार युवकों ने गाड़ी को रुकवा लिया। धमकाने के बाद डिग्गी में रखे 111 सेट बंधेल चूड़ियों के, जो दो बैग में रखे थे। उनको व छह हजार रुपये नगदी लूटकर कासगंज की ओर भाग गए थे।
अलीगढ़ एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों के फोटों जारी किए गए है।
सही सूचना देकर पकड़नें वाले को 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। साथ ही नाम और पता भी गोपनीय रखा जाएगा।
4 Comments