सरकारी स्कूल में बच्चों को नहीं पिलाया गया दूध,बीईओ के निरीक्षण में हुआ खुलासा,भेजी रिपोर्ट
सरकारी स्कूल में बच्चों को नहीं पिलाया गया दूध,बीईओ के निरीक्षण में हुआ खुलासा,भेजी रिपोर्ट
एनबीटी न्यूज, हापुड़।
गढ़मुक्तेश्वर के एक बेसिक स्कूल में खंड शिक्षा अधिकारी बीईओ के निरीक्षण में बच्चों को दूध ना पिलाएं जानें का खुलासा हुआ। बीईओ ने हेडमास्टर को फटकार लगाते हुए दूध पिलाने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर के कुदैनी की मढ़ैया स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को
खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय योगेश गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया।
बीईओ ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय कुदैनी की मढ़ैया में दूध का वितरण नही हुआ।
एमडीएम के अनुसार प्रत्येक बुधवार को बच्चों दूध वितरण के आदेश है पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार द्वारा दूध वितरण नही किया गया। जिसकी पुष्टि विद्यालय के स्टाफ,रसोइयों और बच्चों से की गई। पूछताछ में पता चला कि विद्यालय में दूध वितरण होता भी नही है।एमडीएम पंजिका में कई जगह फ्लूड का प्रयोग किया गया है,जिससे लगता है किज बच्चों की संख्या में फेरबदल का प्रयास भी किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा विद्यालय के बच्चो की उपस्थिति और एमडीएम का डेटा प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड नही किया जा रहा है।जिसके लिए हेडमास्टर को निर्देश देकर बीएसए को रिपोर्ट भेजी गई है।