सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ अधिकारी ने मनाया बेटी का जन्मदिन, गिफ्ट पाकर बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान ,अपनी खुशियों में स्कूल में शामिल करना प्रशंसनीय – रचना सिंह, डॉ.अकील अख्तर
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/05/screenshot_2024-05-09-16-14-29-22_7352322957d4404136654ef4adb645047E25071070092410581443.jpg?resize=300%2C198&ssl=1)
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ ब्लाक के सरकारी स्कूल में शुगर मिल के अधिकारी ने स्कूली बच्चों सहित अपनी बेटी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया और बच्चों को गिफ्ट वितरित किए ।
हापुड़ ब्लाक के कंपोजिट स्कूल हरसिंहपुर में बृजनाथपुर शुगर मिल के डिप्टी मैनेजर राकेश कुमार बहल की बेटी कृति बहल ने अपना जन्म दिवस विद्यालय के बच्चों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया।
कृति बहल ने गुरुवार को विद्यालय के 186 छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को गिफ्ट पैकेट कॉपियां एवं पैन वितरित किए।
इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने कृति बहल को उनके जन्मदिवस पर बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दीं ।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती रचना सिंह ने कृति बहल को बधाई देते हुए कहा कि अपनी खुशियों में विद्यालय के छात्र छात्राओं को शामिल करना प्रशांसनीय है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक डा.अकील अख्तर ने राकेश कुमार बहल एवं उनके परिवार के प्रति आभार प्रकट किया ।