सरकारी स्कूल की छत भरभरा कर गिरी

हापुड़। पिलखुवा क्षेत्र के गांव मीरापुर गढ़ी स्थित एक प्राइमरी स्कूल के दो कमरों की छत जर्जर होने के कारण अचानक से गिर गई। इस दौरान स्कूल में कोई भी छात्र मौजूद नहीं थे।
गांव मीरापुर स्थित प्राइमरी स्कूल में दो कमरों की छत
अचानक से गिर गई। गनीमत रही कि उस दौरान कोई भी छात्र मौजूद नहीं था। प्रधानाचार्या मंजलि देवी ने बताया कि स्कूल के पांच कमरों में से दो कमरें कई वर्षों से जर्जर थे। शनिवार को स्कूल के दोनों क्षतिग्रस्त कमरों की छत अचानक से गिर गई थी। इस संबंध में
विभाग को कई बार सूचना दी गई थी। इसके बाद भी विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। घटना के समय स्कूल बंद था। स्कूल के खुले होने पर बड़ा हादसा हो सकता था। बीईओ देशराज वत्स बताया कि जल्द ही दोनों कमरों के निर्माण कार्य कराया जाएगा।
Like this:
Like Loading...
सरधना में बड़ा हादसा, स्कूल की छत तोड़ते समय लिंटर गिरा; मजदूर की मौत- दूसरा गंभीर सरधना सरूरपुर थाना क्षेत्र के भूनी गांव में प्राथमिक विद्यालय के जर्जर छत टूटकर नीचे गिर गई। जिसमें दो मजदूर दब गए। इस पर आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर दोनों मजदूरों को…

छत के छज्जे के साथ तीन बच्चियां नीचे गिर गईं तीनों गंभीर रूप से घायल हो गईं गाजियाबाद बॉर्डर थाना क्षेत्र के सुनीता विहार, इंद्रापुरी में बृहस्पतिवार शाम छत के छज्जे के साथ तीन बच्चियां नीचे गिर गईं। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल…

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। बेसिक शिक्षा विभाग के सरकारी स्कूल में सोमवार को क्लास में पढ़ रही एक बच्ची के सिर पर छत का प्लास्टर अचानक गिरनें से वह घायल हो गई। घायल बच्चीं को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार धौलाना तहसील के हापुड़ ब्लाक के…
Follow Us