सम्मान के साथ हेड कांस्टेबल का अंतिम संस्कार
लावड़ (मेरठ)। शामली के गांव नंबर तीन के खेड़ा गडई में तैनात जमालपुर गांव निवासी हेड कांस्टेबल गजेंद्र की शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. शनिवार को गांव पहुंचने के बाद गमगीन माहौल में सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इंचौली थाना क्षेत्र के ग्राम जमालपुर निवासी हेड कांस्टेबल गजेंद्र पुत्र हरवीर की शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान मौत हो गयी. शनिवार को परिजन ने गजेंद्र के शव का अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट में किया। अंतिम संस्कार से पूर्व हेड कांस्टेबल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद मुखाग्नि दी गई। गजेंद्र के निधन से गांव में शोक की लहर है। मां विमलेश, पत्नी मोनी, भाई उपेंद्र की हालत गंभीर है। ग्रामीणों ने परिजनों को ढांढस बंधाया।
5 Comments