HapurNewsUttar Pradesh
सम्पत्ति हड़पने के उद्देश्य से बहू ने किया कुकर के ढक्कन से सास के सिर पर वार

हापुड़। मकान पर कब्जा करने के लिए कोतवाली क्षेत्र में पुत्रवधू ने सास के सिर पर लगातार प्रेशर कूकर से कई वार कर उसकी हत्या का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने महिला को बचाकर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने महिला के सिर में आठ टांके लगाए हैं। बावजूद इसके पुलिस ने मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले में इतिश्री कर दी है।
घरेलू मसला बताकर चौंकी प्रभारी ने टरकाया
महिला ने बताया कि अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद वह चौंकी पर गई। उसने सारा घटनाक्रम चौंकी प्रभारी को बताकर मदद की गुहार लगाई। पर चौंकी प्रभारी ने मामला घरेलू बताकर टरका दिया। कोतवाली में भी सुनवाई न होने पर पीडि़ता ने एसपी से शिकायत की। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मामले में पुत्रवधू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
7 Comments