समाज कल्याण के लिए वरुथिनी एकादशी पर माहेश्वरी सभा ने किया विशेष यज्ञ का आयोजन
हापुड़। माहेश्वरी सभा हापुड़ द्वारा वरुथिनी एकादशी पर समस्त समाज के कल्याण के लिए एक विशेष यज्ञ का आयोजन आर्य नगर में श्री राधा-बल्लभ जी महाराज मन्दिर में किया गया।
यज्ञ से पूर्व समस्त शिव परिवार का पूजन विद्वान पण्डित सन्तोष द्वारा पूरे विधि विधान से किया गया । पूजन में मुकेश तापड़िया, मुकेश तोषनीवाल, पंकज मालपानी, अंकुश तापड़िया,अनुज सोमानी , कमल मालपानी , अभिषेक सोमानी, सुभाष चंद महेश, मधुसूदन दयाल महेश, शिवरतन सोमानी , रविन्द्र तापड़िया, पवन तापड़िया , नितेश महेश , वरुण तोषनीवाल, व विनीत महेश ने सपत्नी भाग लिया।
पूजन के पश्चात सभी परिवारों ने महामृत्युंजय मंत्र के साथ यज्ञ में आहुति देकर अपने आराध्य ईष्ट देव श्री भगवान महेश को प्रसन्न करने का शुद्ध मन से प्रयास किया ।
इस कार्य में राकेश कुमार माहेश्वरी (धूपबत्ती वाले), मोहित काबरा, मुकेश जावेदिया, सुशील लोया, मनोज तोषनीवाल , राहिल, सागर साबू, प्रदीप हवेली वाले , अमित मालपानी , प्रदीप माहेश्वरी , आशा सोमानी आदि विशिष्ट जन की उपस्थिति भी रही।
पूजन के उपरांत सभी उपस्थित माहेश्वरी परिवार विधि विधान से किये पूजन से संतुष्ट होकर प्रसाद ग्रहण कर सफलता की कामना के साथ घर लौट गये।
8 Comments