News
सबली मंदिर में हुआ विशाल भंड़ारा,सांसद,विधायक सहित गणमान्य लोग हुए सम्मिलित
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ के प्रसिद्ध सबली शिव मंदिर में शनिवार को अमित शर्मा टोनी (आर के रेस्टोरेंट वालें )ने विशाल भंड़ारा किया,जिसमें सांसद,विधायक, भाजपाई व गणमान्य लोगों ने सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किया।
जानकारी के अनुसार सावन माह में शनिवार को आर के रेस्टोरेन्ट वालें अमित शर्मा टोनी ने भंड़ारा आयोजित किया। जिसमें सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, विधायक विजयपाल,मूले चाचा,संजय कंसल , भाजपा महामंत्री पुनीत गोयल,सचिन गुप्ता, रवि गर्ग, प्रवीन सिंघल,विनीत दीवान ,समर्थ कंसल सहित सैकड़ों लोगों ने भोलेनाथ के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।
8 Comments