सफाई आउटसोर्सिग कर्मचारियों के टेंडर का मामला हाईकोर्ट पहुंचा ,टेंडर के बावजूद भी वर्क ऑर्डर ना देने का आरोप , गोपनीय टेंडर छपवाने के भी लगते हैं पालिका पर आरोप

सफाई आउटसोर्सिग कर्मचारियों के टेंडर का मामला हाईकोर्ट पहुंचा ,टेंडर के बावजूद भी वर्क ऑर्डर ना देने का आरोप , गोपनीय टेंडर छपवाने के भी लगते हैं पालिका पर आरोप
हापुड़। नगर पालिका परिषद हापुड़ में सफाई आउटसोर्सिग कर्मचारियों के टेंडर मामले में कोशर कॉन्ट्रेक्टर प्राइवेट लिमिटेड ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें नगय पालिका की 29 फरवरी को वित्तीय बिष्ड में ऑटो रन से टेंडर होने के बाद भी वर्क ऑर्डर नहीं देने और टेंडर होने के बाद भी नया टेंडर प्रकाशित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने नए टेंडर में शों व नियमों से छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है।
कोशर कॉन्ट्रेक्टर प्राइवेट लिमिटेड कर्म ने बताया कि नगर पालिका परिषद ने दो फरवरी-2024 को सफाई हापुड़ आउटसोर्सिग कर्मचारियों का टेंडर प्रकाशित किया गया था। 25 फरवरी को टेक्निकल बिड खोली गई थी, जिसमें तीन फर्म ने क्वालीफाई किया इसमें कोशर कॉन्ट्रेक्टर प्राइवेट लिमिटेड, पुलकित और साहुल बोध कर्म ने क्वालीफाई किया था। 29 फरवरी को टेक्निकल बिड खोली गई थी, जिसमें तीनों फर्म के सामान रेट थे। ऐसे में पालिका को ऑटो रन करना पड़ा। ऑटो रन में कोशर कॉन्ट्रेक्टर प्राइवेट लिमिटेड को टेंडर हुआ था। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई थी। लेकिन टेंडर की मेरठ मंडलायुक्त
से फर्जी शिकायत पर वर्क ऑर्डर जारी नहीं किया गया। ऐसे में कमिश्नर ने तीन सदस्य जांच टीम गठित की। जांच के बाद शासन को रिपोर्ट भेज दी गई, जिसपर अभी तक नगर पालिका ने से कोई पत्राचार नहीं किया है। ऐसे में पालिका में छह साल से एक ही फर्म का टेंडर आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब 28 अगस्त को नगर पालिका ने नया टेंडर प्रकाशित कर दिया। इसके अलावा बैंक शर्त भी बदली गई है।
नगर पालिका में पिछले छह साल से सफाई कर्मचारियों का आउटसोर्सिग टेंडर नहीं किया गया है, ऐसे में एक ही फर्म का छह साल से टेंडर आगे बढ़ाया
जा रहा है। इसपर सभासदों के दो गुट आमने-सामने है। इस संबंध में सभासदों के एक गुट ने हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी। अब कोशर कॉन्ट्रेक्टर प्राइवेट लिमिटेड ने नगर पालिका के विरूद्ध हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
ईओ मनोज कुमार ने बताया कि मामलें में जानकारी की जाएगी।