सड़क पर ट्रक खड़ा करके एसेसरीज लगा रहे कार श्रृंगार मालिक को कार ने पीछे से मारी टक्कर,हुई मौत

सड़क पर ट्रक खड़ा करके एसेसरीज लगा रहे कार श्रृंगार मालिक को कार ने पीछे से मारी टक्कर,हुई मौत
हापुड़।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में बुधवार शाम सड़क पर ट्रक को खड़ा करके एसेसरीज लगा रहे श्रृंगार मालिक को कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के
असौड़ा किठौर रोड पर थाना खरखोदा के गांव रजपुरा निवासी ब्रजेश पुत्र भीमा की कार श्रृंगार की दुकान है। बुधवार शाम अतराडा से हापुड़ जा रहे कार सवार आरिफ ने ट्रक में ट्रक के पीछे काम कर रहे युवक ब्रजेश को टक्कर मार दी। जिससे कार श्रृंगार दुकान मालिक ब्रजेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई , जबकि कार चालक अतराडा निवासी आरिफ घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया और शव को पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी है।