सचिन एसएम रीजन चेयरपर्सन व सुभाष अग्रवाल जोन चेयरपर्सन बने
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लायंस क्लब की दा इंटरनेशन एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब द्वारा हापुड़ के लायन सचिन एसएम रीजन चेयरपर्सन व लायन सुभाष अग्रवाल को जोन चेयरपर्सन मनोनीत किया गया हैं। दोनों चेयरमैनों को क्लब से जुड़े लोगों व शुभचिंतकों ने बधाई दी है।
लॉयन्स डिस्ट्रिक्ट 321 सी 1 के मंडल अध्यक्ष डॉ.गौरव गर्ग ने वर्ष 2021-22 के लिए हापुड़ निवासी लायन सचिन सिंहल एसएम को रीजन चेयरपर्सन व नगर के अशोक कॉलोनी निवासी लायन सुभाष अग्रवाल को जोन चेयरपर्सन मनोनीत किया गया है। डॉ. गौरव ने अपनी टीम के महत्वपूर्ण पद पर इनकी तैनाती की है।
रीजन चेयरपर्सन लायन सचिन एसएम ने मंडलाध्यक्ष गौरव गर्ग जी व लायन विनय मित्तल जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी हैं ।उसका वह पूरी ईमानदारी, निष्ठा व लग्न से अपने कार्यों का पूरा कर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरनें का पूर्ण प्रयास करेगें।
उन्होंने कहा कि वे हापुड़ लायन्स क्लब के सदस्य है। हापुड़ में सेवा कार्य ओर अधिक बढ़ाए जायेगें। ऐसा हमारा पूर्ण प्रयास रहेगा।
सुभाष अग्रवाल ने बताया कि इस 321 सी-1 डिस्ट्रिक में करीब 165 लायंस क्लब है और हर 4 क्लब पर एक जोन चेयरपर्सन बनाया जाता है।
वहीं सचिन एसएम व सुभाष अग्रवाल व को लायंस क्लब के प्रमोद गर्ग, विजय गोयल, भरत कृपाल, अशोक गुप्ता, राकेश वर्मा , राजेंद्र अग्रवाल, संजय गर्ग,प्रदीप गुप्ता,अजय अग्रवाल, राजेश सिंघल, गोविंद अग्रवाल, आनंद आर्य,अतुल गुप्ता ,अतुल गोयल,पुनीत मित्तल, प्रशांत मित्तल, नरेश शर्मा, संजीव गोयल, डा. दुष्यंत बंसल, सुबोध आर्य, विपिन, राकेश गर्ग समेत अन्य लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।
6 Comments