fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

श्री सनातन धर्म महावीर दल की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ, फूल-मालाओं से किया टीम का स्वागत

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

श्री सनातन धर्म महावीर दल की निर्विरोध चुनी गई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आज शपथ लेकर संस्था के विकास में अपनी प्रतिबद्धता जताई। टीम का लोगों ने फूल-मालाओं से स्वागत कर बंधाईया दी।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के चंडी रोड़ स्थित श्री सनातन धर्म महावीर दल में वर्ष ,2024-27 की प्रबंध समिति के संपन्न हुए चुनावों में दूसरे पक्ष द्वारा नाम वापसी लेनें पर पूरी कमेटी निर्विरोध निर्वाचित की गई थी।

चुनाव अधिकारी वीरेन्द्र कंसल कपड़े वालें व राजीव गोयल ने बताया कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष
सुशील जैन,उपाध्यक्ष केशव राम सिंघल ,उपाध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा ,मंत्री विकास गर्ग ,उपमंत्री पदम प्रकाश गर्ग ,उपमंत्री पंकज गर्ग ,कोषाध्यक्ष सुनील कुमार गर्ग , लेखा निरीक्षक विशाल शर्मा , नायक मधुसूदन दयाल महेश , सीनियर उपनायक राजेन्द्र प्रकाश शर्मा वैद्य , चुन्नी लाल कनोडिया, कार्यकारिणी सदस्य
विभोर अग्रवाल ,दीपांशु गर्ग,
श्रीओम सिंहल, धीरज गर्ग , अनुज मित्तल ,शालिक स्वरूप गोयल , विशु वर्मा , संदीप गोयल को शपथ दिलाई गई। जिस पर सभी ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।

AngelOne JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page