श्री रमण बिहारी सेवा समिति सदस्यों ने किया श्रीकृष्ण व श्री बलराम जी की शोभा यात्रा का स्वागत
हापुड़। श्री रमण बिहारी सेवा समिति हापुड़ आप सबका स्वागत करती हैं आज हापुड़ में इस्कोन मंदिर पिलखुवा के तत्वावधान में श्रीकृष्ण व श्री बलराम जी की शोभा यात्रा बड़ी धूमधाम से निकली गई श्री रमण बिहारी सेवा समिति हापुड़ ने यात्रा का स्वागत किया श्री नीटू भसीन जी ने बताया सभी ने अपने दिल से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया बहुत सेवा की फूलो की मशीन द्वारा फूलों की वर्षा की व परशाद वितरण किया bjp के वरिष्ठ नेता श्री रमेश अरोड़ा प्रवीन सेठी जी पंजाबी समिति हापुड़ के अध्यक्ष श्री मनमोहन छाबड़ा जी सेक्रेटरी श्री लेख राज अनेजा जी श्रीसंकट मोचन हनुमान मंदिर के प्रधान श्री सुभाष सहगल जी श्री राकेश कालरा जी श्री जगदीश माकन जी हर्ष भगत अजय चोपड़ा अजय भारद्वाज अनमोल कालरा कपिल भसीन लव गुप्ता तनेजा जी पंकज जी रमेश जी अनिल बाटला जी सभी ने बहुत साथ दिया छप्पन भोग लगाने के लिये क्रेन उपयोग किया गया श्री रमण बिहारी सेवा समिति सभी का साधु वाद करती है🙏
9 Comments