श्री चंडी मंदिर प्रबन्ध समिति चुनाव में 1552 मतदाताओं ने डाले वोट,संजय गुप्ता अध्यक्ष, मोहित जैन मंत्री,संजीव विजयंत कोषाध्यक्ष,लोकेश गुप्ता उपप्रधान,अंकुर उपमंत्री,दीपक गर्ग लेखा निरीक्षक निर्वाचित
श्री चंडी मंदिर प्रबन्ध समिति चुनाव में 1552 मतदाताओं ने डाले वोट,संजय गुप्ता अध्यक्ष, मोहित जैन मंत्री,संजीव विजयंत कोषाध्यक्ष,लोकेश गुप्ता उपप्रधान,अंकुर उपमंत्री,दीपक गर्ग लेखा निरीक्षक निर्वाचित
हापुड़ ( यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
दिल्ली रोड स्थित एसएसवी इंटर कालेज में श्री चण्डी मंदिर प्रबंधक समिति का चुनाव सीसीटीवी कैमरे व पुलिस बल की निगरानी शांतिपूर्ण
संपन्न हुआ। 1730 में से चुनाव में 1552 मतदाताओं ने वोट डाले। श्री चंडी मंदिर सेवा ग्रुप के प्रत्याशी संजय गुप्ता ने जीत हासिल की। हालांकि श्री चंडी धाम सेवा ग्रुप के तीन अन्य मुख्य पदाधिकारियों ने जीत हांसिल की।जीत की घोषणा के बाद प्रत्याशियों के समर्थकों ने आतिशबाजी के साथ एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और फूलमाला पहनाकर खुशी मनाई।
रविवार को श्री चण्डी मंदिर प्रबंधक समिति चुनाव में अध्यक्ष पद पर संजय कुमार गुप्ता टायर वाले व अशोक कुमार छारिया सहित अन्य पदों पर कुल 42 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे। चुनाव में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए मतदाताओं ने पुलिस व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में लाइन लगकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मुख्य चुनाव अधिकारी,एसएसवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने बताया कि श्री चण्डी मंदिर प्रबंधक समिति चुनाव में कुल 1730 में से 1552 लोगों ने वोट डाले,शेष 178 लोग किन्हीं कारणों से अपना वाट नहीं डाल सके।
प्रधान पद
संजय गुप्ता-861
अशोक छारिया-683
उप-प्रधान पद
लोकेश गुप्ता-885
जयप्रकाश वर्मा-691
मंत्री पद
मोहित जैन-785
राजीव गर्ग-729
उप-मंत्री पद
अमित गोयल-637
अंकुर कंसल-896
कोषाध्यक्ष पद –
संजीव विजय गुप्ता-1019
सुनील गर्ग-514
लेखा निरीक्षक पद
दीपक गर्ग-930
गौरव सर्राफ-567
कार्यकारिणी के 15 सदस्यों के लिए संदीप अग्रवाल, करुन कंसल, गोपाल अग्रवाल, योगेश कुमार सिंहल, आदित्य गोयल, मनीष कुमार गर्ग, अंकित कंसल, आशुतोष रस्तोगी, वैभव गुप्ता, अंकित गर्गत, अमित गोयल सिम्पल, अंकुर जिंदल, देवेश शर्मा, नितिन कुमार, जयभगवान गौतम विजयी घोषित किए गए।