श्री चंडी धाम सेवा ग्रुप ने घोषित किए अपने प्रत्याशी,अशोक छारिया प्रधान पद, मंत्री पद पर मोहित जैन , उप-मंत्री पद पर अमित गोयल सहित अन्य घोषित
श्री चंडी धाम सेवा ग्रुप ने घोषित किए अपने प्रत्याशी,अशोक छारिया प्रधान पद, मंत्री पद पर मोहित जैन , उप-मंत्री पद पर अमित गोयल सहित अन्य घोषित
हापुड़ (यर्याथ अग्रवाल मुन्ना)।
श्री चंडी धाम सेवा ग्रुप के संयोजक नवनीत अग्रवाल (कली वाला ) ने बताया कि श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के चुनाव में श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के विभिन्न पदों के प्रत्याशियों की सूची जारी की।
ग्रुप में प्रधान पद पर अशोक कुमार छारिया, उप-प्रधान पद पर लोकेश गुप्ता ( बब्बू सर्राफ), मंत्री पद पर मोहित जैन (अचारवाले), उप-मंत्री पद पर अमित गोयल (मोनू बाला जी वाले),
कोषाध्यक्ष पद पर संजीव विजय गुप्ता ( विजयंत वाले ), लेखा निरीक्षक पद पर दीपक गर्ग (एडवोकेट) को घोषित किया गया।