News
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ ,पीएसी उतरी गंगाजी में,कर रही हैं निगरानी
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211113-WA0027_resize_57.jpg?w=780&ssl=1)
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
उत्तर भारत के कार्तिक मेलें में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ ,पीएसी टीमें गंगाजी में उतकर निगरानी कर रही हैं।
गढ़ गंगा कार्तिक मेला-2021″ में गंगा स्नान करने आये श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत “NDRF एवं PAC Flood Company” द्वारा लगातार गस्त/सतर्क निगरानी की जा रही है एवं स्नान करते समय सावधानी बरतने हेतु अनाऊंसमेन्ट/जागरूक किया जा रहा है।
6 Comments